google-site-verification: googlef57634a5cb6b508d.html

मंगलवार, 3 नवंबर 2009

बन्द दरवाजों का नहीं अफसोस

बन्द दरवाजों का नहीं अफसोस मुझे  
खोल दो खिड़कियाँ की दम धुटता है  
आह तुमने न सुनी तो न सही  
चीखँ पर तो अजनबी भी पलटता है  
राह उनको दिखाता है फिसलन कि  
और हँसता है जब कोई फिसलता है  
वो कह रहा था मुझसे कि बन दरियादिल  
आँख में अपनी उनकों, तिनका भी खटकता है




:)


17 टिप्‍पणियां:

  1. आह तुमने न सुनी तो न सही
    चीखँ पर तो अजनबी भी पलटता है........

    वाह ..... बहुत ही उम्दा लिखा है .... सच है आहट पर तो अजनबी भी पलट जाता है ....

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही बढिया !बिल्कुल सत्य की आहट पर तो अजनवी भी पलटता है!

    जवाब देंहटाएं
  3. आह तुमने न सुनी तो न सही
    चीखँ पर तो अजनबी भी पलटता है

    dard ko bakhubi bayan kar diya.........bahut hi gahan prastuti.

    जवाब देंहटाएं
  4. आह तुमने न सुनी तो न सही
    चीखँ पर तो अजनबी भी पलटता है
    गजब बहुत गहरी बात
    वाह

    जवाब देंहटाएं
  5. आह तुमने न सुनी तो न सही
    चीखँ पर तो अजनबी भी पलटता है
    .....................

    आदरणीय, बहुत खूब कहा है आपने।

    जवाब देंहटाएं
  6. बन्द दरवाजों का नहीं अफसोस मुझे
    खोल दो खिड़कियाँ की दम धुटता है

    Bahut khub likha hai.Badhai.

    जवाब देंहटाएं
  7. सुन्दर रचना
    बहुत बहुत आभार एवं नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  8. bahut hi badiya sir
    do check out
    www.simplypoet.com
    World's first multi- lingual poetry portal!!

    do login and post...takki sabhi ko aapki khoobsurat karigari padne
    ka mauka miley ..aur logon ko pata chalee ke aapke jaise kavi abhi tak blogging karte hain!!

    जवाब देंहटाएं
  9. बन्द दरवाजों का नहीं अफसोस मुझे
    खोल दो खिड़कियाँ की दम धुटता है
    आह तुमने न सुनी तो न सही
    चीखँ पर तो अजनबी भी पलटता है
    Kya kamal ka likha hai!

    जवाब देंहटाएं
  10. जिन्दा लोगों की तलाश! मर्जी आपकी, आग्रह हमारा!!

    काले अंग्रेजों के विरुद्ध जारी संघर्ष को आगे बढाने के लिये, यह टिप्पणी प्रदर्शित होती रहे, आपका इतना सहयोग मिल सके तो भी कम नहीं होगा।
    ==================================

    उक्त शीर्षक पढकर अटपटा जरूर लग रहा होगा, लेकिन सच में इस देश को कुछ जिन्दा लोगों की तलाश है। सागर की तलाश में हम सिर्फ सिर्फ बूंद मात्र हैं, लेकिन सागर बूंद को नकार नहीं सकता। बूंद के बिना सागर को कोई फर्क नहीं पडता हो, लेकिन बूंद का सागर के बिना कोई अस्तित्व नहीं है।

    आग्रह है कि बूंद से सागर में मिलन की दुरूह राह में आप सहित प्रत्येक संवेदनशील व्यक्ति का सहयोग जरूरी है। यदि यह टिप्पणी प्रदर्शित होगी तो निश्चय ही विचार की यात्रा में आप भी सारथी बन जायेंगे।

    हम ऐसे कुछ जिन्दा लोगों की तलाश में हैं, जिनके दिल में भगत सिंह जैसा जज्बा तो हो, लेकिन इस जज्बे की आग से अपने आपको जलने से बचाने की समझ भी हो, क्योंकि जोश में भगत सिंह ने यही नासमझी की थी। जिसका दुःख आने वाली पीढियों को सदैव सताता रहेगा। गौरे अंग्रेजों के खिलाफ भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस, असफाकउल्लाह खाँ, चन्द्र शेखर आजाद जैसे असंख्य आजादी के दीवानों की भांति अलख जगाने वाले समर्पित और जिन्दादिल लोगों की आज के काले अंग्रेजों के आतंक के खिलाफ बुद्धिमतापूर्ण तरीके से लडने हेतु तलाश है।

    इस देश में कानून का संरक्षण प्राप्त गुण्डों का राज कायम हो चुका है। सरकार द्वारा देश का विकास एवं उत्थान करने व जवाबदेह प्रशासनिक ढांचा खडा करने के लिये, हमसे हजारों तरीकों से टेक्स वूसला जाता है, लेकिन राजनेताओं के साथ-साथ अफसरशाही ने इस देश को खोखला और लोकतन्त्र को पंगु बना दिया गया है।

    अफसर, जिन्हें संविधान में लोक सेवक (जनता के नौकर) कहा गया है, हकीकत में जनता के स्वामी बन बैठे हैं। सरकारी धन को डकारना और जनता पर अत्याचार करना इन्होंने कानूनी अधिकार समझ लिया है। कुछ स्वार्थी लोग इनका साथ देकर देश की अस्सी प्रतिशत जनता का कदम-कदम पर शोषण एवं तिरस्कार कर रहे हैं।

    अतः हमें समझना होगा कि आज देश में भूख, चोरी, डकैती, मिलावट, जासूसी, नक्सलवाद, कालाबाजारी, मंहगाई आदि जो कुछ भी गैर-कानूनी ताण्डव हो रहा है, उसका सबसे बडा कारण है, भ्रष्ट एवं बेलगाम अफसरशाही द्वारा सत्ता का मनमाना दुरुपयोग करके भी कानून के शिकंजे बच निकलना।

    शहीद-ए-आजम भगत सिंह के आदर्शों को सामने रखकर 1993 में स्थापित-भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान (बास)-के 17 राज्यों में सेवारत 4300 से अधिक रजिस्टर्ड आजीवन सदस्यों की ओर से दूसरा सवाल-

    सरकारी कुर्सी पर बैठकर, भेदभाव, मनमानी, भ्रष्टाचार, अत्याचार, शोषण और गैर-कानूनी काम करने वाले लोक सेवकों को भारतीय दण्ड विधानों के तहत कठोर सजा नहीं मिलने के कारण आम व्यक्ति की प्रगति में रुकावट एवं देश की एकता, शान्ति, सम्प्रभुता और धर्म-निरपेक्षता को लगातार खतरा पैदा हो रहा है! हम हमारे इन नौकरों (लोक सेवकों) को यों हीं कब तक सहते रहेंगे?

    जो भी व्यक्ति स्वेच्छा से इस जनान्दोलन से जुडना चाहें, उसका स्वागत है और निःशुल्क सदस्यता फार्म प्राप्ति हेतु लिखें :-
    डॉ. पुरुषोत्तम मीणा, राष्ट्रीय अध्यक्ष
    भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान (बास)
    राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यालय
    7, तँवर कॉलोनी, खातीपुरा रोड, जयपुर-302006 (राजस्थान)
    फोन : 0141-2222225 (सायं : 7 से 8) मो. 098285-02666
    E-mail : dr.purushottammeena@yahoo.in

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत खूब ....एक उम्दा ग़ज़ल .....एक एक शेर बेहतरीन है .....

    सिर्फ यही नहीं मैंने आपके ब्लॉग पर दो-तीन पोस्ट ही पढ़ी..सब एक से बढ़कर एक हैं....आप बहुत अच्छा लिखते हैं...उच्च कोटि का लिखते हैं .....इस उम्मीद में की आगे भी ऐसा ही पढने को मिलता रहे...आपको फॉलो कर रहा हूँ|


    फुर्सत में कभी मेरे ब्लॉग पर भी नज़र डालिए :-

    http://jazbaattheemotions.blogspot.com/
    http://mirzagalibatribute.blogspot.com/
    http://khaleelzibran.blogspot.com/
    http://qalamkasipahi.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  12. Hi, nice blog. I want to share my views which may help many others.Not long ago I believed I had the Premature ejaculation problem. On a lucky day, i was surfing in internet for a herbal product then i got Invigo, i thought of giving a try to it. Now iam very much satisfied with this as it releaved me from PE. I refer this product as a perfect as it gives freedom from PE permanently.we canreach at www.invigo.in

    जवाब देंहटाएं
  13. आह तुमने न सुनी तो न सही
    चीखँ पर तो अजनबी भी पलटता है.. !!
    मार्मिक गजल !! आभार !

    जवाब देंहटाएं
  14. के बारे में महान पोस्ट "बन्द दरवाजों का नहीं अफसोस"

    जवाब देंहटाएं
  15. I really appreciate your professional approach. These are pieces of very useful information that will be of great use for me in future.

    जवाब देंहटाएं

कुछ तो कहिये हम आपकी राय जानने को बेताब हैं