google-site-verification: googlef57634a5cb6b508d.html

बुधवार, 26 अगस्त 2009

भीत कपोत


मौन क्लान्त विश्रान्त
तरू ये भीगे - भीगे
लम्बी सड़कों का
दूर कहीं पर खो जाना
तूफानों का दो हाथों के मध्य गुजरना
कदमों का बरबस ही थमना , चलना
फिर थमना
अंगारों को मुठ्ठी में लेना और झुलसना
पीड़ा को स्वर न देना पर बिलखना
ताका करता है
आखों में बैठा
एक भीत कपोत







:)

8 टिप्‍पणियां:

  1. अच्छी रचना. अच्छा लगा आपके ब्लॉग पर आकर.

    जवाब देंहटाएं
  2. मौन क्लान्त विश्रान्त
    तरू ये भीगे - भीगे
    लम्बी सड़कों का
    दूर कहीं पर खो जाना
    तूफानों का दो हाथों के मध्य गुजरना
    कदमों का बरबस ही थमना , चलना
    फिर थमना
    अंगारों को मुठ्ठी में लेना और झुलसना
    पीड़ा को स्वर न देना पर बिलखना
    ताका करता है
    आखों में बैठा
    एक भीत कपोत


    वाह .......!!

    शानदार अभिव्यक्ति .....!!

    बहुत सुन्दर रचना ....!!!

    जवाब देंहटाएं
  3. अंगारों को मुठ्ठी में लेना और झुलसना
    पीड़ा को स्वर न देना पर बिलखना


    haan! peeda ka koi koi swar nah hota hai//////

    bahut achci rachna

    जवाब देंहटाएं
  4. आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

कुछ तो कहिये हम आपकी राय जानने को बेताब हैं